
जैसे ही खबर आई कि भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित कर दिया गया है, सभी देशवासियों को बड़ा झटका लगा। किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि ऐसा कुछ हो सकता है। विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम के महिला रेसलिंग मैच में फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था। सबकी नजरें अब फाइनल मैच पर थीं। लेकिन इससे पहले ही विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिसके करोड़ों भारतीयों की उम्मीदें, उनका सपना चकनाचूर हो गया। वो सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाल रहे हैं। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने पर सवाल उठाए हैं।
50 किलोग्राम के महिला रेसलिंग मैच के लिए विनेश फोगाट का तय मानक से 100 ग्राम अधिक वजन आया। विनेश ने इसे कम करने की कोशिश की। वह रातभर साइकलिंग और स्किपिंग करती रहीं। लेकिन अब 7 अगस्त को फाइनल मैच से पहले उनका वजन बढ़ा आया, जिसकी वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया।
स्वरा भास्कर ने उठाए सवाल, किया यह ट्वीट – स्वरा भास्कर ने X पर लिखा है, ‘किस-किसको इस 100 और ओवरवेट वाली कहानी पर भरोसा है?’
यूजर्स भड़के- जब लड़का, लड़की बनकर खेला तब पैरामीटर नहीं चले – स्वरा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है और यूजर्स के धड़ाधड़ कमेंट आ रहे हैं। वो भी विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किए जाने का विरोध जता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने पेरिस ओलंपिक के मानकों पर तंज भी कसा। एक ने लिखा, ‘एक लड़का, लड़की बन के खेल गया, तब इनके कोई से भी पैरामीटर काम नहीं कर रहे थे। और अब इनके Disqualified के हर पैरामीटर वर्क कर रहे है। वाह।’
Home / Entertainment / Bollywood / स्वरा भास्कर ने विनेश फोगाट के 100gm ओवरवेट पर उठाए सवाल, लोग बोले- इसी ओलंपिक में लड़का लड़की बनकर खेल गया
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website