Friday , March 29 2024 11:12 AM
Home / News / India / अफगानिस्तान से रिहा होकर सीधे सुषमा स्वराज से मिलीं जुडिथ डिसूजा

अफगानिस्तान से रिहा होकर सीधे सुषमा स्वराज से मिलीं जुडिथ डिसूजा

Image3
नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से लगभग एक महीने पहले अगवा हुई भारतीय महिला जुडिथ डिसूजा को शनिवार को स्वदेश लाया गया। अफगानिस्तान में भारत के राजदूत मनप्रीत वोहरा के साथ जुडिथ यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शाम छह बजे पहुंची जहां से वह सीधे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलने गई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट््वीट किया कि एक और सुरक्षित घर वापसी! विदेश मंत्री और दोनों विदेश राज्यमंत्रियों ने जुडिथ डिसूजा से दिल्ली में मुलाकात की। सुषमा स्वराज ने शनिवार सुबह ट््िवटर पर डिसूजा की रिहाई की सूचना देते हुए कहा था कि मुझे यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि जुडिथ डिसूजा को रिहा करा लिया गया है। उनकी रिहाई में सहयोग के लिए धन्यवाद अफगानिस्तान।

एक अन्य ट््वीट में स्वराज ने कहा कि उनकी रिहाई में साथ और सहयोग देने के लिये अफगानिस्तान आपका शुक्रिया। डिसूजा पिछले कुछ वर्षों में काबुल में गैर सरकारी संगठन आगा खान फाउंडेशन के साथ काम कर रही थी और उन्हें जून में भारत लौटना था लेकिन उससे पहले नौ जून को उनका अपहरण कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *