अमेरिकन एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी इन दिनों भारत में चर्चा में हैं। हाल ही में, उनकी तस्वीर को प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाते हुए दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। दीपक गोयल नामक एक इंस्टाग्राम यूजर ने स्वीनी की तस्वीर को ‘डिजिटल स्नान’ कराते हुए वीडियो शेयर किया, जिस पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शंस दिए हैं।
अमेरिकन एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी संगम स्नान – इस वक्त अमेरिकन एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी कई वजहों से भारत में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में सिडनी स्वीनी के क्लोदिंग ब्रांड ‘अमेरिकन ईगल’ के ऐड को मिल रही आलोचनाओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से तारीफ मिली। वहीं अब उनसे जुड़ा एक वीडियो इस वक्त भारत के धार्मिकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया है जिसमें सिडनी की तस्वीर को प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाते दिखाया जा रहा है।
अब सिडनी स्वीनी से जुड़ी इन झलकियों ने एक नई बहस छेड़ दी है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में एक शख्स सिडनी स्वीनी की तस्वीर को प्रयागराज के संगम डुबकी लगवा रहा है।
Home / Entertainment / सिडनी स्वीनी को संगम में करवाया डिजिटल स्नान, वीडियो देख बोले लोग- वाह, अब आप इस पवित्र जल को जाकर बेच आओ