
बेरूत: सीरिया में हवाई हमले के बाद की एक तस्वीर में एंबुलेंस में बैठे खून और धूल से सने छोटे से सीरियाई बच्चे के बड़े भाई की, हमले के दौरान आई चोटों की वजह से मौत हो गई । तस्वीर में हमले के बाद मलबे से बचाए गए आेमरान को एंबुलेंस में बैठा हुआ दिखाया गया था ।
सीरिया के मानवाधिकार पर्यवेक्षक ने कल बताया, ‘‘10 साल के अली की मौत हो गई है । वह और उसका भाई आेमरान 17 अगस्त को अलेप्पो में अपने अपार्टमेंट में हुए बम हमले के कारण बुरी तरह घायल हो गए थे ।’’
हमले के बाद दहशत से भरे 4 साल के आेमरान की, एंबुलेंस में बैठे हुए दिल दहला देने वाली तस्वीर में उसका चेहरा, हाथ और पैर खून और धूल से सने नजर आ रहे हैं । यह तस्वीर दुनिया भर में वायरल हो गई थी और इसे सीरिया में 5 साल के संघर्ष के बाद वहां पर बच्चों की स्थिति की प्रतीक तस्वीर के तौर पर देखा गया ।
घटना के वीडियो फुटेज में आेमरान अपना खून सना माथा छूने के लिए हाथ उठाने से पहले अंतरिक्ष में घूरता हुआ दिखाई देता है । उसके बाद वह अपना हाथ देखता है और फिर उसे एंबुलेंस की नारंगी रंग की सीट पर पोंछता हुआ दिखता है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website