अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी स्टेज 4 कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी के बारे में बताया। तनिष्ठा ने बताया कि उनकी 70 वर्षीय मां और 9 साल की बेटी उन पर निर्भर हैं। उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार के समर्थन के लिए आभार जताया।
पहले भी कई एक्टर्स ने कैंसर से अपनी लड़ाई को बहादुरी से सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हाल ही में, एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने भी स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की। तनिष्ठा ने मुस्कुराते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि कैसे वह इस बीमारी से जूझ रही हैं, जबकि उनकी 70 वर्षीय मां और 9 वर्षीय बेटी उन पर निर्भर हैं।
तनिष्ठा चटर्जी ने कैप्शन में लिखा, ‘पिछले 8 महीने बेहद मुश्किल रहे हैं – इसे हल्के ढंग से कहें तो। मानो कैंसर से अपने पिता को खोना ही काफी नहीं था। 8 महीने पहले मुझे स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला। लेकिन यह पोस्ट दर्द के बारे में नहीं है। यह प्यार और ताकत के बारे में है। इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। एक 70 वर्षीय मां और 9 साल की बेटी… दोनों पूरी तरह से मुझ पर निर्भर हैं।’
Home / Entertainment / Bollywood / तनिष्ठा चटर्जी को स्टेज 4 कैंसर, दहलाने वाली फोटो दिखाकर बताया मां और बेटी एकमात्र सहारा, दीया मिर्जा का सहमा दिल