
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू कुछ समय पहले ही हमे अपनी सफलतम फिल्म ‘पिंक’ में नजर आई थी जिसमे बॉलीवुड महानायक बिग बी भी नजर आए थे। फिल्म को सभी ने पसन्द भी किया था व फिल्म का कलेक्शन भी शानदार रहा था।
जल्द ही वह फिर से अपनी जलवा बिखेरने आ रही है। उनकी आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ जिसमें तापसी के साथ अक्षय कुमार नजर आने वाले है। फिल्म का एक शानदार पोस्टर भी सामने आ गया है जो सोशल साइट पर काफी वायरल हो रहा है। फिल्म का यह पोस्टर भी अभिनेता अक्षय कुमार ने दर्शको के बीच में शेयर किया है। तापसी इस फिल्म में अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखेंगी।
फिल्म के इस पोस्टर में हमे तापसी और मनोज बाजपेयी फोकस लुक में है, साथ ही फिल्म की बाकी कास्ट भी पोस्टर पर दिख रही है। साथ ही साथ फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, ‘शबाना मुझे एक quote याद दिला रही है, एक औरत सिर्फ उस वक्त मजबूर होती है जब उसकी नाखून पॉलिश सूख रही हो! #NaamShabanaPoster शेयर कर रहा हूं, बाकी जल्द ही…’ अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉलीवुड में कितना रंग बिखेरती है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website