
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूस से तेल खरीद के मुद्दे पर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है। ट्रंप की ओर से सोमवार को की गई सख्त टिप्पणी में कहा गया है कि अगर रूसी तेल खरीद के मुद्दे पर दिल्ली का रुख हमारे साथ मेल नहीं खाता है तो भारतीय आयात पर टैरिफ बढ़ाया सकता है। अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने बीते साल अगस्त में भारतीय सामानों पर 50 फीसदी का भारी भरकम टैरिफ लगाया था। इसमें 25 फीसदी टैरिफ की वजह को उन्होंने भारत की रूस से तेल खरीद बताया था। अब इस टैरिफ को और ज्यादा बढ़ाने की बात कही गई है।
रॉयटर्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा, ‘वह एक अच्छे इंसान हैं। वह जानते हैं कि अमेरिका और मैं खुश नहीं हैं। मुझे खुश करना जरूरी था। वे व्यापार करते हैं और हम उन पर टैरिफ बहुत जल्दी बढ़ा सकते हैं। साफ है कि अगर रूसी तेल मुद्दे पर हमारी मदद नहीं करते हैं तो हम भारत पर टैरिफ बढ़ा सकते हैं।’
ट्रंप के अलग-अलग दावे – डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने का यह बयान भारत और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड बातचीत के बीच आया है। कुछ समय पहले ट्रंप ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद कर देगा और अब वह तेल नहीं खरीद रहे हैं। हालांकि भारत ने इस दावे को खारिज किया था। अब उन्होंने कहा है कि भारत ने रूस से तेल खरीद जारी रखी है और हम टैरिफ बढ़ाएंगे।
Home / News / भारत पर टैरिफ और ज्यादा बढ़ सकते हैं, डोनाल्ड ट्रंप की नई धमकी, सामने आई गुस्से की वजह
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website