Saturday , January 31 2026 9:11 AM
Home / Entertainment / Taylor Swift ने 731 दिन में कमाए ₹87957500000, दो साल में करीब-करीब दोगुनी हो गई सिंगर की नेट वर्थ, जानिए कैसे

Taylor Swift ने 731 दिन में कमाए ₹87957500000, दो साल में करीब-करीब दोगुनी हो गई सिंगर की नेट वर्थ, जानिए कैसे


टेलर स्‍व‍िफ्ट को लेकर फैंस की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि वर्ल्‍ड टूर, प्रमोशनल फिल्‍म और डिजिटल स्‍ट्रीमिंग डील की बदौलत अमेरिकी सिंगर ने महज 2 साल में अपनी नेट वर्थ लगभग डबल कर ली है।
अमेरिकी सिंगर और सॉन्‍ग राइटर टेलर स्विफ्ट इस वक्‍त दुनिया की सबसे पॉपुलर, सबसे सफल, सबसे अध‍िक कमाई कर रहीं आर्टिस्‍ट हैं। 35 साल की इस सिंगर की आवाज और खूबसूरती के पीछे फैंस दीवाने हैं। दो साल पहले 2023 में वह अरबपति बनी थीं, तब उनकी नेट वर्थ 1.24 बिलियन डॉलर यानी करीब 10,904 करोड़ रुपये आंकी गई थी।लेकिन अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्‍होंने सिर्फ दो साल में अपनी संपत्त‍ि लगभग दोगुनी कर ली है।
‘ब्लूमबर्ग’ की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में टेलर स्‍व‍िफ्ट की कुल संपत्ति 2.1 बिलियन डॉलर (लगभग 18,450 करोड़ रुपये) आंकी गई है। इसका सबसे बड़ा श्रेय, टेलर स्विफ्ट के 12वें स्टूडियो एल्बम, ‘द लाइफ ऑफ अ शोगर्ल’ और उनके वर्ल्‍ड टूर को जाता है। ‘द लाइफ ऑफ अ शोगर्ल’ की रिलीज के पहले हफ्ते में सिर्फ अमेरिका में आधिकारिक तौर पर 4.002 मिलियन एल्बम यूनिट बिके हैं। उन्होंने एडेल के 25 का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसकी 2015 में अमेरिका में पहले सप्ताह में 3.378 मिलियन प्रतियां बिकी थीं।