Saturday , January 31 2026 5:52 AM
Home / Entertainment / Taylor Swift ने बॉयफ्रेंड Travis Kelce से की सगाई, डायमंड रिंग देख ठनका सबका माथा, इतनी तो कइयों की नेटवर्थ नहीं

Taylor Swift ने बॉयफ्रेंड Travis Kelce से की सगाई, डायमंड रिंग देख ठनका सबका माथा, इतनी तो कइयों की नेटवर्थ नहीं


अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट और फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्सी ने दो साल की डेटिंग के बाद सगाई कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें टेलर स्विफ्ट की करोड़ों की हीरे की अंगूठी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। दोनों के फैन्स इस खबर से बेहद खुश हैं।
अमेरिकी सिंगर और दुनिया की सबसे अमीर महिला संगीतकार टेलर स्विफ्ट और फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्सी ने सगाई कर ली है। इन्होंने अपनी एंगेजमेंट की पांच तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। उन्होंने बड़े ही डिफरेंट कैप्शन के साथ अपनी सगाई को लेकर अनाउंसमेंट किया है। इसी के साथ इस वक्त सबसे अधिक चर्चा टेलर स्विफ्ट की एंगेजमेंग रिंग की कीमत की हो रही है जो करोड़ों में है।
दो साल की डेटिंग के बाद कपल ने मंगलवार, 26 अगस्त को इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की खबर शेयर की है। इस पोस्ट में सबकी नजरें टेलर स्विफ्ट की हीरे की अंगूठी पर टंगी रहीं।
टेलर स्विफ्ट ने शेयर की पांच रोमांटिक तस्वीरें – टेलर स्विफ्ट ने इन पांचों रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘आपके इंग्लिश टीचर और जिम टीचर अब शादी करने जा रहे हैं।’ हालांकि, उन्होंने कॉमेंट बॉक्स को फिलहाल बंद कर रखा है। इस कैप्शन के साथ में डायनामाइट स्टिक का इमोजी भी है।
करोड़ों में है अंगूठी की कीमत – स्विफ्ट की उंगलियों में सजी सगाई की इस अंगूठी में एक बड़ा सा एंटीक हीरा नजर आ रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसकी रिंग कीमत करीब $550,000 होगी, जो इंडियन करेंसी में करीब 4.5-4.8 करोड़ रुपये के आसपास है।