Friday , December 27 2024 3:29 PM
Home / Off- Beat / टीचर ने 3 नाबालिग स्टूडैंट के साथ की गंदी करतूत, मिली ये सजा

टीचर ने 3 नाबालिग स्टूडैंट के साथ की गंदी करतूत, मिली ये सजा


वॉशिंगटनः अमरीका के प्रिपरेटरी स्कूल की एक फीमेल मैथ्स टीचर को अपने ही 3 स्टूडेंट्स के साथ सेक्सुअल रिलेशंस बनाना महंगा पड़ गया। इसके चलते न सिर्फ उसकी नौकरी गई, बल्कि उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। फिलहाल आरोपी टीचर को पुलिस हिरासत में रखा गया है।
नॉर्थ कैरोलीना के रॉकी माउंट पब्लिक चार्टर स्कूल की 25 वर्षीय टीचर एरीन मैकओलीफ ने 17 साल और एक 16 साल के दो लड़कों के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे। इस मामले में स्कूल ने ही पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने इस मामले में मई में छानबीन की और स्कूल के लगभग 1300 बच्चों से जानकारी जुटाई। प्रारंभिक तौर पर आरोप सही पाए जाने पर हाल ही में मैकओलीफ को गिरफ्तार किया गया है।
PunjabKesari
इससे पहले 4 मई को स्कूल ने इन शिकायतों के चलते मैकओलीफ को नौकरी से निकाल दिया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि मैकओलीफ ने तीनों से संबंध स्कूल के बाहर बनाए थे। मैकओलीफ मेथोडिस्ट यूनिवर्सिटी से मैथ्स में 2014 में ग्रेजुएट हुई थीं और 2016 में उन्होंने इस स्कूल में नौकरी ज्वाइन की थी।