Wednesday , October 15 2025 2:27 PM
Home / Off- Beat / छात्रों को पढ़ाने के लिए ऐसा सूट पहन कर आई टीचर, फोटोज वायरल

छात्रों को पढ़ाने के लिए ऐसा सूट पहन कर आई टीचर, फोटोज वायरल


स्पेन की एक स्कूल की साइंस टीचर छात्रों को अनोखे ढंग से पढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग उनके पढ़ाने के तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, स्पेन के वेलेडोलिड के एक स्कूल में शिक्षक वेरोनिका ड्यूक जीव विज्ञान की कक्षा में मानव शरीर के आंतरिक अंगों वाला बॉडीसूट पहनकर पहुंच गईं। उन्होंने इस सूट के जरिए अपने छात्रों को मानव शरीर की रचना के बारे में विस्तार से व एक-एक अंग के बारे में समझाया। क्लास के बच्चों ने भी इस तरह की कोशिश को खूब सराहा।
43 साल की वेरोनिक पिछले 15 साल से विज्ञान, अंग्रेजी, कला, इतिहास और स्पेनिश जैसे विभिन्न विषय पढ़ाती हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को इमेज या बोर्ड पर पिक्चर बनाकर समझाने में कई बार मुश्किल होती है। कई बच्चे समझते हैं और कुछ नहीं। इसलिए मुझे यह आइडिया आया। मैंने मानव शरीर की रचना वाला एक बॉडीसूट बनवाया। मेरा मानना है कि इससे मजेदार और आसान तरीका दूसरा नहीं हो सकता।
वेरोनिका के इस आइडिया को पति ने भी सराहा। वह क्लास में उनके साथ गए और फोटोज क्लिक कीं। इन्हें ट्विटर पर 13000 से ज्यादा रीरिट्वीट और 66000 लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने इस प्रयास को बेहद सराहा है। वेरोनिक ने यह पहली बार नहीं किया है। पहले भी वे आउट ऑफ द बॉक्स सोच चुकी हैं। उन्होंने पहले इतिहास के चेप्टर को समझाने के लिए महान व्यक्तियों का भेष धारण किया था। इसके अलावा, संज्ञा, विशेषण और क्रिया जैसे व्याकरणिक अवधारणाओं को समझाने के लिए कार्डबोर्ड का उपयोग किया।