Wednesday , November 26 2025 4:28 PM
Home / Sports / वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, फिर भी हरमनप्रीत कौर को किस बात का दुख, मैच जीतने के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, फिर भी हरमनप्रीत कौर को किस बात का दुख, मैच जीतने के बाद दिया चौंकाने वाला बयान


भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराकर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाई। स्मृति मंधाना (109) और प्रतिका रावत (122) की रिकॉर्ड साझेदारी ने 340 का स्कोर खड़ा किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के जज्बे की तारीफ की, हालांकि वह एक चीज में निराश दिखीं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराकर महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह जीत टीम के लिए बेहद जरूरी थी, खासकर पिछले तीन मैचों में लगातार हार के बाद। स्मृति मंधाना के शानदार शतक (109 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर की सूझबूझ भरी रणनीति ने भारत को यह बड़ी जीत दिलाई।
मंधाना और रावत की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी – भारत की जीत की नींव स्मृति मंधाना और प्रतिका रावत के बीच हुई 212 रनों की विशाल साझेदारी ने रखी। प्रतिका ने भी शानदार शतक (122 रन) लगाया, जिससे भारत 49 ओवरों में 340/3 का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। जेमिमा रोड्रिग्स (76*) ने भी अंत में तेज पारी खेलकर स्कोर को और मजबूत किया। बारिश के कारण न्यूजीलैंड की टीम को 44 ओवर में 325 रनों के लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए वह 44 ओवरों में 271/8 ही बना सके।
हरमनप्रीत ने की टीम के जज्बे की तारीफ – जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के जबरदस्त जज्बे की तारीफ की। उन्होंने कहा कि तीन हार के बाद वापसी करना आसान नहीं था, लेकिन टीम ने जिस तरह से एकजुट होकर लड़ाई लड़ी, वह काबिले तारीफ है। हरमनप्रीत ने कहा कि स्मृति और प्रतिका ने जिम्मेदारी ली और हमें शानदार शुरुआत दी। उन्होंने यह भी बताया कि घरेलू वर्ल्ड कप खेलने के दबाव को टीम कैसे संभाल रही है। उन्होंने कहा कि ‘हम चर्चा करते हैं कि यह हमारा घर है और भीड़ हमेशा हमारा समर्थन कर रही है। हमें खुद पर दबाव डालने के बजाय इस पल का आनंद लेना चाहिए।’ हालांकि, हरमनप्रीत ने गेंदबाजी में सुधार की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि गेंदबाजी यूनिट के रूप में टीम एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन करेगी।
स्मृति मंधाना की रणनीति – प्लेयर ऑफ द मैच रहीं स्मृति मंधाना ने जीत के बाद बड़ी राहत महसूस की। अपनी बल्लेबाजी की रणनीति बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘मुझे स्पिन से ज्यादा तेज गेंदबाजी पसंद है और तेज गेंदबाजी पर हावी होना पसंद है।’ शुरुआती ओवरों में स्कोर धीमा होने पर उन्होंने खुद पर भरोसा किया और खुलकर खेलना शुरू किया।