Monday , April 21 2025 5:02 AM
Home / Sports / पाकिस्तान खेलने जाएगी या नहीं टीम इंडिया, BCCI अध्यक्ष बनते ही रोजर बिन्नी का बड़ा बयान

पाकिस्तान खेलने जाएगी या नहीं टीम इंडिया, BCCI अध्यक्ष बनते ही रोजर बिन्नी का बड़ा बयान


बेंगलुरू: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने गुरुवार को कहा कि टीम 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इस पर बोर्ड फैसला नहीं कर सकता क्योंकि इस तरह के निर्णय करने के लिए वह सरकार पर निर्भर है। कनार्टक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बिन्नी ने कहा कि बीसीसीआई ने अगले साल पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए अभी तक सरकार से संपर्क नहीं किया है, लेकिन अंतत: इस मामले पर फैसला केंद्र सरकार को ही करना है।
बिन्नी ने कहा, ‘यह बीसीसीआई का फैसला नहीं है। हमें देश से रवाना होने के लिए सरकार की मंजूरी चाहिए होती है। हम देश से रवाना हो रहे हों या फिर टीमें देश में आ रही हों, हमें मंजूरी की जरूरत होती है। एक बार सरकार से हरी झंडी मिल जाती है तो हम इसके अनुसार चलते हैं। हम खुद ही फैसला नहीं कर सकते। हमें सरकार पर निर्भर रहना होना होता है। हमने अभी तक सरकार से संपर्क नहीं किया है।