Saturday , March 15 2025 4:03 PM
Home / Sports / धर्मशाला में टीम इंडिया की धुआंधार तैयारी, अंग्रेजों को दहलाने के लिए तैयार रोहित सेना

धर्मशाला में टीम इंडिया की धुआंधार तैयारी, अंग्रेजों को दहलाने के लिए तैयार रोहित सेना


भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया धुआंधार तैयारी में जुटी हुई है। पिच के मिजाज को देखते हुए स्पिन गेंदबाजों ने जमकर नेट्स में पसीना बहाया। इसके अलावा मुकेश कुमार, ध्रुव जुरेल और अन्य बांकियों खिलाड़ियों ने भी बारी-बारी से नेट्स सेशन में हिस्सा लिया। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 3-1 से आगे है। ऐसे में उसकी कोशिश होगी कि वह 4-1 से हराकर मेहमान टीम को विदाई दे।
100वें टेस्ट की तैयारी में अश्विन – टीम इंडिया के अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का धर्मशाला में करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। इस खास मुकाबले को यादगार बनाने के लिए अश्विन ने जमकर प्रैक्टिस की। खास तौर से गेंदबाजी को और धारदार बनाने के लिए उन्होंने नेट्स में लंबा बिताया। ऐसे में उम्मीद है कि अश्विन अपने 100वें टेस्ट मैच बेहतरीन प्रदर्शन कर इसे खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
यशस्वी नजर सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड पर – टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी नेट्स में जमकर प्रैक्टिस की। यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में धमाल मचा रहे हैं। यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में दो दोहरा शतक और दो फिफ्टी लगा चुके हैं। टीम इंडिया के इस युवा ओपनर बल्लेबाज ने 8 पारियों में कुल 655 रन बनाए हैं। ऐसे में अब उनकी नजर सुनील गावस्कर के एक सीरीज में सबसे अधिक 774 रन बनाने के रिकॉर्ड को भेदने पर होगी।
धर्मशाला में चलेगा कुलदीप का जादू – टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव भी धर्मशाला टेस्ट की तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। कुलदीप ने पिछली बार 2017 में धर्मशाला में खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट झटके थे। ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाफ भी उम्मीद है कि कुलदीप यादव अपनी फिरकी का जादू चलाएंगे।
सरफराज मचाएंगे धर्मशाला में धमाल – ​राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने अपने पहले ही मैच में दो फिफ्टी लगाकर बता दिया वह अब रुकने वाले नहीं है। भारतीय पिचों पर जिस तरह से सरफराज खान स्पिन गेंदबाजों को पिटाई लगाते हैं, उससे इंग्लैंड का खेमा जरूर परेशान हो रहा होगा। वहीं टीम इंडिया को भी उम्मीद होगी कि सरफराज खान धर्मशाला में खूब धमाल मचाए।
देवदत्त पडिक्कल कर सकते हैं डेब्यू – इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को डेब्यू का मौका मिल सकता है। देवदत्त पडिक्कल घरेलू क्रिकेट में दमदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया। देवदत्त पडिक्कल को रजत पाटीदार की जगह मौका मिल सकता है।