Saturday , March 15 2025 8:10 PM
Home / Sports / बेटे के खास दिन पर सचिन की आंखों में आंसू… इयान बिशप का बड़ा खुलासा

बेटे के खास दिन पर सचिन की आंखों में आंसू… इयान बिशप का बड़ा खुलासा


क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में आईपीएल में डेब्यू किया, जिसके चलते वह चर्चा में बने हुए हैं। सचिन और अर्जुन की पहली ऐसी पिता और बेटे की जोड़ी है जिसने आईपीएल खेला। वहीं अर्जुन ने अपने डेब्यू मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी पहली आईपीएल विकेट भी ली। इतना ही नहीं बल्कि अर्जुन ने मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं अब आईपीएल में कमेंट्री कर रहे पूर्व वेस्टइंडीयन खिलाड़ी इयान बिशप ने इस बात का खुलासा किया कि अर्जुन को आईपीएल खेलता देख सचिन की आंखों में आंसू आ गए।
इयान बिशप का बड़ा खुलासा – आईपीएल में काफी लंबे समय से कमेंट्री करते हुए आ आ रहे वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप ने सचिन तेंदुलकर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि अर्जुन के आईपीएल में डेब्यू करने के बाद सचिन के आंखों में आंसू थे। बिशप ने हैदराबाद और मुंबई के मैच में कमेंट्री करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘फ्लोर मैनेजर की सचिन से बात हुई थी, मैं उनका नाम नहीं लूंगा, फ्लोर मैनेजर, उन्होंने बताया कि सचिन को इस बात से खुशी है कि अर्जुन अब आईपीएल खेल रहे हैं। सचिन की आँखों में आँसू थे। उन्होंने कहा, आप जानते हैं कि जब मैंने आईपीएल में पहली बार गेंदबाजी की थी, तो मेरा पहला ओवर पांच के लिए गया था। अर्जुन का पहला ओवर भी पांच के लिए गया है।’