
डेटिंग कोच अलेजांद्रा मारिया का कहना है कि अब रिश्तों में किसी को घुमाने का दौर खत्म होना चाहिए। अगर किसी पुरुष का व्यवहार या चरित्र पसंद नहीं है, तो महिलाओं को साफ मना कर देना चाहिए। सही इरादों वाला पुरुष पहेलियों में नहीं उलझाता, उसका व्यवहार और एक्शन खुद सब कुछ बता देते हैं।
वो जमाना गया जब लड़कियों को लड़के पसंद नहीं आते तो वो उन्हें घुमाती रहती थी और इस तरह लड़के भी एक रिश्ते में फंसे रहते थे। लेकिन अब इस पैटर्न को खत्म करने का समय आ गया है। कुछ ऐसा ही इशारा किया डेटिंग कोच अलेजांद्रा मारिया ने, उनका कहना था अगर लड़कियों को किसी लड़के का बिहेवियर या चरित्र पसंद नहीं आ रहा, तो आप उन्हें क्लियर मना कर सकते हैं। एक डेटिंग टिप्स वीडियों में कई पुरुषों ने महिलाओं को लेकर साफ-साफ अपनी राय देने की बात कही, उन्होंने कहा कि महिलाओं को अब घुमाना नहीं चाहिए।
अगर कोई पुरुष सच में दिलचस्पी रखता है और उसका चरित्र अच्छा है, तो उसके इरादे समझने के लिए किसी तरह की पहेली या “डिकोडर रिंग” की जरूरत नहीं है। उसका व्यवहार, उसकी बातों और उसके एक्शन्स से सब साफ नजर आता है। चलिए जानते हैं आखिर वीडियो को देखकर डेटिंग कोच अलेजांद्रा मारिया ने क्या कहा?
डेटिंग कोच ने दी फॉलोअर्स को सलाह – अलेजांद्रा ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से कहा, “मैं ये कमेंट्स देखकर इतनी हैरान हो गई हूं कि बस।” उन्होंने बताया कि पुरुषों की तरफ से अपने ही व्यवहार को लेकर इतनी खुली और ईमानदार बातें सुनना महिलाओं के लिए एक साफ-साफ इंस्ट्रक्शन और आई ओपनिंग है। खासकर उन महिलाओं के लिए, जिन्हें आज के रिश्तों में अक्सर कन्फ्यूजन रहता है या खुद पर ही डाउट करने लगती हैं।
अधिकतर कमेंट्स में एक ही बात आई सामने – ज्यादातर कमेंट्स में एक ही बात सामने आई, महिलाओं को किसी पुरुष की संभावनाओं या केमिस्ट्री के चक्कर में उसके असली चरित्र को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इन पुरुषों का साफ कहना था कि अगर किसी आदमी का कैरेक्टर ही कमजोर है, तो महिला कितनी भी कोशिश कर लें, उसे ठीक नहीं कर सकतीं। सच्चा रिश्ता वही होता है, जहां इंसान जैसा है, वैसा ही सामने दिखे।
पुरुषों द्वारा किए गए ऐसे रिप्लाई, अलेजांद्रा ने किए शेयर – अगर कोई आदमी सच में चाहता है, तो उसके इरादे शुरुआत में ही साफ दिख जाते हैं।
किसी आदमी के बुरे स्वभाव या गलत चरित्र को कितना भी अच्छा बनाने की कोशिश करें, आप नहीं बदल सकतीं।
ऐसे आदमी को चुनें जिसका चरित्र स्ट्रांग हो, और फिर उसे अपना टाइम दें।
जिस इंसान में ईमानदारी ही नहीं है, उसे अपना बेस्ट देना उसकी गलत आदतों को और बढ़ावा देता है।
अगर उनके एक्शन आपको कन्फ्यूज करते हैं, तो वही आपका जवाब है। सही इंसान आपको कभी यह महसूस नहीं कराएगा कि आप उनसे अपने लिए कुछ मांग रही हैं।
कुछ और रिप्लाई या डेटिंग टिप्स भी हैं यहां – अलेजांद्रा ने कहा हर डेट के बाद जब आप अकेले हों, खुद से पूछें-अगर यही फीलिंग कुछ समय बाद नॉर्मल हो जाए, तो क्या मेरी लाइफ बेहतर होगी या किसी और डिरेक्शन में चली जाएगी? अगर जवाब “किसी और डिरेक्शन में चली जाएगी” है, तो अट्रैक्शन, फ्यूचर से जुड़ी उम्मीदें या पुरानी मेमरी ये सब आपकी फीलिंग को ठीक नहीं कर सकते।
अटेंशन और सम्मान (रिस्पेक्ट) को एक मत समझिए। कोई आपको पसंद करता है, इसका मतलब यह नहीं कि वह आपकी कदर भी करता है।
सही परख आपकी लाइफ बचा सकती है। अगर दिल कह रहा है कि कुछ ठीक नहीं है, तो अक्सर सच में वही होता है। उसके लिए बहाने बनाना बंद करें।
जो जवाब सबसे साफ और सामने दिख रहा है, वही अक्सर सही होता है, भले ही वह जवाब आपको पसंद न आए।
कुछ समय बाद आपको बार-बार माफ करना बंद कर देना चाहिए। वह जैसा खुद को दिखा रहा है, वही उसकी सच्चाई है। ज्यादा दिनों तक भोली बनने की कोशिश ना करें।
Home / Lifestyle / कमेंट्स में शेयर हुए 10 डेटिंग टिप्स, कहा ‘’अरे बंद करो लड़कों को टालना’’, कोच ने भी ध्यान रखने की सलाह
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website