Friday , October 4 2024 3:29 PM
Home / Sports / युवराज ने सचिन के पैर छूू कर जीता सबका दिल

युवराज ने सचिन के पैर छूू कर जीता सबका दिल

yuvrajsinghandsachintendulkar-ll

हैदराबाद: आईपीएल-9 का 37वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था जिसे हैदराबाद ने गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 85 रन से करारी शिकस्त देकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। मैच खत्म होने के बाद युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के पैर छुए। इस पल मेें युवी ने सबका दिल जीत लिया।

युवराज ने मैच में 23 गेंदों का सामना कर 39 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। युवराज का इश आईपीएल में यह दूसरा मैच था। वह पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी रंग में दिखे। मुंबई इंडियंस को हराने के बाद युवराज को सचिन तेंदुलकर के पैर छूते देखा गया। यह पहली बार नहीं हुआ कि युवराज ने सचिन के पैर छूए हों।

आईपीएल के पिछले सीजन में युवराज मुंबई की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ एक मैच से पहले सचिन के पैर छुए थे और उस मैच में 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली थी। इससे भी पहले लॉड्र्स में एमसीसी और रेस्ट ऑफ द वल्र्ड के बीच हुए मैच में सचिन के पैर छूते नजर आए थे।