Saturday , July 26 2025 4:19 AM
Home / News / पठानकोट जैसा हमला दोहराने की फिराक में आतंकी हाफिज

पठानकोट जैसा हमला दोहराने की फिराक में आतंकी हाफिज


नई दिल्ली/लाहौर: हाफिज सईद एक बार फिर भारत में हमले की फिराक में है। खबर है कि हाफिज सईद भारत में पठानकोट जैसे हमले की साजिश रच रहा है।

खुफिया एजैंसियों के हवाले से खबर है कि जम्मू और पंजाब में पाक सीमा से सटे इलाकों से आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। सीमा और एल.ओ.सी. पर धुंध का फायदा उठा आतंकी भारत में दाखिल होने की साजिश रच रहे हैं। वहीं हाफिज सईद ने अपनी पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एम.एम.एल.) का पहला कार्यालय यहां खोला।

कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की सरकार ने राजनीतिक दल के तौर पर इस समूह के पंजीयन की मांग करने वाली याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि यह समूह राजनीति में हिंसा और अतिवाद को बढ़ावा देगा। सईद ने पुष्टि की है कि एम.एम.एल. के बैनर तले उसका संगठन जमात उद दावा (जे.यू.डी.) वर्ष 2018 के आम चुनाव में उतरेगा।