
बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशलिस्ट पार्टी (BNP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। इसके पहले पीएम मोदी ने बीएनपी की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी और मदद की पेशकश की थी।
बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशलिस्ट पार्टी (BNP) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। बीएनपी ने ऐसा पीएम मोदी के उस संदेश के जवाब में किया है, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया के जल्द ठीक होने की कामना की है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया 23 नवम्बर से अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बेगम जिया की हालत पर चिंता जताई थी और मदद की पेशकश की थी।
पीएम ने दिया मदद का ऑफर – पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, बेगम खालिदा जिया की सेहत के बारे में जानकर बहुत चिंता हुई, जिन्होंने कई वर्षों तक बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में योगदान दिया है। उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी दिल से दुआएं और शुभकामनाएं हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं। भारत हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है।’
बीएनपी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से जवाब देते हुए कहा कि वह पीएम मोदी के इस अच्छे काम के लिए उनका शुक्रिया अदा करती है। पार्टी ने एक्स पर लिखा, BNP भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके विचारशील संदेश और बीएनपी चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया के जल्दी ठीक होने की शुभकामनाओं के लिए दिल से शुक्रिया अदा करती है। इसमें आगे कहा गया कि बीएनपी इस अच्छे काम और मदद करने की इच्छा की बहुत तारीफ करती है।
Home / News / भारतीय प्रधानमंत्री का शुक्रिया… PM मोदी ने खालिदा जिया के लिए की मदद की पेशकश तो BNP ने दिया ये जवाब, जानें
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website