Wednesday , November 26 2025 4:46 PM
Home / Sports / T20 World Cup 2026 के शेड्यूल का हो रहा था ऐलान, तभी आ गई श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बढ़िया खबर

T20 World Cup 2026 के शेड्यूल का हो रहा था ऐलान, तभी आ गई श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बढ़िया खबर


आईसीसी ने मंगलवार (25 नवंबर) को मुंबई में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल की घोषणा की। इसी दौरान भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक ऐसी खबर सामने आ गई, जिसे खुशखबरी कहा जा सकता है। टी20 क्रिकेट के जोरदार बल्लेबाज और भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने ऑपरेशन के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है। अय्यर 25 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीसरे वनडे मैच के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब अय्यर ने सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है, जिसमें वो फिटनेस एक्सरसाइज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे उनके ट्रेनिंग पर लौटने के संकेत मिले हैं। इससे यह उम्मीद भी पैदा हो गई है कि श्रेयस अगले साल फरवरी में शुरू होने जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक टीम इंडिया में सलेक्शन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। बता दें कि अय्यर भले ही हालिया समय में टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉयड का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन IPL 2025 में उन्होंने अकेले दम पर जोरदार बल्लेबाजी से अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया था।
कैसे लगी थी श्रेयस अय्यर को चोट – श्रेयस अय्यर को सिडनी वनडे के दौरान उस समय चोट लगी थी, जब वे हर्षित राणा की गेंद पर कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। अय्यर के लेफ्ट साइट से गिरने के कारण उन्हें स्पिलिन लेकरेशन (तिल्ली का फटना) की गंभीर चोट से जूझना पड़ा था। इसके चलते अय्यर को ICU में भर्ती रहना पड़ा था। उनके शरीर में इंटरनल ब्लीडिंग की शिकायत सामने आई थी, जो जानलेवा हो सकती थी। ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टरों के इलाज की निगरानी करने के लिए BCCI ने भी अपनी मेडिकल टीम को सिडनी भेजा था। उनका ऑपरेशन किया गया था, जिसके बाद उनकी हालत स्थिर हो पाई थी। नवंबर महीने की शुरुआत में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिलने के बाद श्रेयस अय्यर भारत लौट आए थे और उन्होंने फैंस को जल्द ही फिट होने का अपडेट दिया था।
एक्सरसाइज बाइक चलाते हुए पोस्ट किया फोटो – श्रेयस अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें वे एक्सरसाइज बाइक चला रहे हैं। इससे ये संकेत मिले हैं कि अय्यर बेहद तेजी से फिट हो रहे हैं और उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। अय्यर फिलहाल डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के रेगुलर मेडिकल सुपरविजन में रिहेबिलेशन से गुजर रहे हैं। अय्यर को इस चोट के चलते ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए हैं।
दो महीने के आराम की मिली है अय्यर को सलाह – अय्यर को कम से कम दो महीने तक आराम करने और क्रिकेट से दूर रहने की सलाह मेडिकल एक्सपर्ट्स ने दी है। डॉक्टरों का कहना है कि स्पिलिन इंजरी को गंभीरता से नहीं लेने पर उनके लिए छिपे हुए खतरे पैदा हो सकते हैं, क्योंकि यह अंग शरीर में खून को फिल्टर करने और इम्यूनिटी फंक्शन को सपोर्ट करने में अहम भूमिका निभाता है। पिछले दिनों रिपोर्ट आई थी कि इस चोट के कारण अय्यर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सलेक्शन की होड़ में नहीं रहेंगे। साथ ही वे IPL 2026 से भी बाहर रह सकते हैं, लेकिन अब इस फोटो के बाद उनके जल्द ही फिट होकर वापस लौटने की संभावना लग रही है।