ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित एक पशु चिकित्सालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें डॉक्टर 18 साल के 3 मीटर लंबे अजगर के पेट से टॉवल निकालते दिख रहे हैं। यह वीडियो पिछले हफ्ते का है। दरअसल, जंगल कार्पेट अजगर ने बीच टॉवल निगल ली थी। इसके बाद अजगर को बचाने के लिए उसके मालिकों द्वारा सिडनी के स्मॉल एनिमल स्पेशलिस्ट अस्पताल ले गए थे।
122 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
अस्पताल ने गले से टॉवल निकालकर अजगर को उसी दिन डिस्चार्ज कर दिया था। उसकी हालत अभी ठीक है। परिवार ने बताया, उन्हें उम्मीद नहीं थी अजगर बीच टॉवल को निगल लेगा।
गले से टॉवल निकालने के लिए एंडोस्कोप की मदद से गेस्ट्रोइनटेस्टिनल ट्रैक्ट से टॉवल को खींचा गया।
अस्पताल ने वीडियो पोस्ट पोस्ट किया
अस्पताल ने इसका वीडियो पोस्ट फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा, हमें बताते हुए खुशी हो रही कि बीच टॉवल और अजगर दोनों अगला दिन देखने के लिए रहेंगे। टॉवल अजगर के पेट में काफी अंदर तक चली गई थी। यह सांप के मुंह से मीटर अंदर तक थी। बेहतर यह रहा कि टॉवल सही सलामत निकल आई और अजगर की जान भी बच गई। गले से टॉवल निकालने के लिए एंडोस्कोप की मदद से गेस्ट्रोइनटेस्टिनल ट्रैक्ट से टॉवल को खींचा गया।