
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते में आए तनाव के लिए दोनों सरकारें लगातार एक-दूसरे पर उंगली उठा रही हैं। दोनों ही ओर से ये कोशिश हो रही है कि तनाव की वजह दूसरे पक्ष को बताया जाए।
पाकिस्तान ने एक बार फिर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार पर दोनों देशों के रिश्तों में आए तनाव का ठीकरा फोड़ा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि तालिबान दो धड़ों में बंटा हुआ है। इसके चलते तालिबान सरकार का रुख स्पष्ट नहीं है और उनकी ओर से अलग-अलग तरह की बातें कही जा रही हैं। ऐसे में टीटीपी जैसे गुटों से निपटने और काबुल के साथ सिक्योरिटी फ्रेमवर्क बनाने में पाकिस्तान की सरकार को मुश्किल हो रही है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री का कहना है तालिबान का आधा नेतृत्व पाकिस्तान के साथ तनाव कम करना चाहता है, जबकि दूसरे गुट का रुख इस्लामाबाद के लिए सख्त है। डार का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पाकिस्तान सरकार की अफगान नीति सवालों के घेरे में हैं। अफगानिस्तान के साथ बिगड़ते संबंध पाकिस्तान के लिए कई मोर्चों पर मुश्किल का सबब बने हैं।
तालिबान का रुख बन रहा अड़चन – इशाक डार ने एक साक्षात्कार में कहा कि जब भी इस्लामाबाद की ओर से काबुल से बातचीत करने की कोशिश होती है तो तालिबान के एक गुट से इस पर सहमति मिल जाती है। वहीं दूसरा गुट तुरंत ही इसके विरोध में उतर जाता है। यह स्थिति पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान के साथ किसी भी समझौते पर पहुंचना नामुमकिन बना रही है।
इशाक डार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में टीटीपी के ठिकानों पर बड़े स्तर इलाकों में बड़ी सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी कर ली थी। हालांकि कतर के हस्तक्षेप के बाद पाकिस्तान ने इस प्लान को टाल दिया। डार ने कहा कि पाकिस्तान का इरादा टीटीपी को सबक सिखाना था लेकिन कतर ने पाकिस्तान से संयम बरतने का आग्रह किया।
Home / News / अफगान तालिबान दो गुटों में बंट चुका… पाकिस्तान ने काबुल के सिर फोड़ा तनाव का ठीकरा, बताया क्यों अटकी बातचीत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website