Saturday , September 14 2024 2:12 PM
Home / Hindi Lit / आ कि मेरी जान को क़रार नहीं है : ग़ालिब

आ कि मेरी जान को क़रार नहीं है : ग़ालिब

Mirza-Ghalib-Picture• मिर्ज़ा असदुल्लाह खाँ ‘ग़ालिब’

जन्म : 27 दिसम्बर 1797 | निधन : 15 फ़रवरी 1869

आ कि मेरी जान को क़रार नहीं है
ताक़ते-बेदादे-इन्तज़ार नहीं है

देते हैं जन्नत हयात-ए-दहर के बदले
नश्शा बअन्दाज़-ए-ख़ुमार नहीं है

गिरिया निकाले है तेरी बज़्म से मुझ को
हाये! कि रोने पे इख़्तियार नहीं है

हम से अबस है गुमान-ए-रन्जिश-ए-ख़ातिर
ख़ाक में उश्शाक़ की ग़ुब्बार नहीं है

दिल से उठा लुत्फे-जल्वाहा-ए-म’आनी
ग़ैर-ए-गुल आईना-ए-बहार नहीं है

क़त्ल का मेरे किया है अहद तो बारे
वाये! अगर अहद उस्तवार नहीं है

तू ने क़सम मैकशी की खाई है “ग़ालिब”
तेरी क़सम का कुछ ऐतबार नहीं है