Sunday , December 21 2025 1:57 AM
Home / News / भारत भेजे गये ‘उड़ते टैंक’ अपाचे की बीच रास्ते से ही रहस्यमय वापसी, ब्रिटेन में 8 दिन रुके, आधे रास्ते से किसने रोकी डिलीवरी?

भारत भेजे गये ‘उड़ते टैंक’ अपाचे की बीच रास्ते से ही रहस्यमय वापसी, ब्रिटेन में 8 दिन रुके, आधे रास्ते से किसने रोकी डिलीवरी?


एएन-124 विमान और उसके रखे गये अपाचे हेलीकॉप्टर ब्रिटिश हवाई अड्डे पर आठ दिनों तक जमीन पर ही रहा, उसके बाद विमान वापस रवाना हो गये। लेकिन यह विमान भारत की ओर नहीं गया, बल्कि अटलांटिक महासागर के रास्ते अपने मूल प्रस्थान बिंदु मेसा गेटवे हवाई अड्डे पर लौट गया।
भारतीय सेना को तीन अपाचे हेलीकॉप्टर की डिलीवरी देने निकला विमान ब्रिटेन में करीब एक हफ्ते कर रहने के बाद वापस अमेरिका लौट गया है। तीन AH-64E अपाचे गार्जियन अटैक हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी अचानक से टल गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, एंटोनोव एयरलाइंस का एएन-124 मालवाहक विमान, यूनाइटेड किंगडम में लंबे समय तक रुकने के बाद, अपाचे हेलीकॉप्टरों के साथ ही अमेरिका लौट आया। यह घटना 30 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच की है। विमान को पहले एरिजोना के मेसा गेटवे एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी और सीधा भारत पहुंचना था, लेकिन वह पहले इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड्स एयरपोर्ट गया, जहां कई दिन रुकने के बाद वो वापस अमेरिका चला गया।
द वॉर जोन (twz) की रिपोर्ट में हेलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी बोइंग के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि कंपनी उन “लॉजिस्टिक समस्याओं” पर विचार कर रही है जिनके कारण परिवहन में बाधा आई थी। लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई लॉजिस्टिक दिक्कतों की वजह से हेलॉकॉप्टरों की डिलीवरी नहीं हो पाई?