
डांसर अौर कोरियोग्राफर प्रभु देवा को फिल्म अभिनेत्री की शूटिंग को दौरान pearlised attack हो गया। यह घटना उस वक्त हुई जब प्रभु देवा अपनी आने वाली ट्राईलिंग्वेल(तेलुगू, तमिल और हिन्दी) हॉरर स्पूफ फिल्म के गाने की शूटिंग कर रहे थे।
इस घटना के बाद इतने सहम गए कि उन्हें लगा कि वह अब कभी चल ही नहीं पाएंगे। प्रभु देवा ने खुद इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘अचानक एक डांस मूव करते हुए मेरी पीठ में कुछ ऐसा हुआ कि मैं चल ही नहीं पा रहा था। मैं पुरी तरह से पैरालाइज्ड हो गया और इससे पहले मैं कुछ जान पाता मैं जमीन पर गिर पड़ा।’
प्रभु देवा के गिरते ही एक्टर सोनू सूद के दोस्त तुरंत उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि बुरी तरह मांसपेशी खिंचने से उन्हें टेंपरेरी पैरालिसिस हुआ है। इस पूरी घटना के बाद प्रभु देवा ने हर एक आर्टिस्ट के लिए यह बात कही, ‘चाहे कोई फाइट, डांस या इमोशनल सीन हो, इस पर जरूरत से ज्यादा जान ना लगाएं।
आपकी सेहत से बढ़कर कुछ नहीं। जब मैं जमीन पर था मेरी जिंदगी से जुड़ी चीजें मेरी आंखो के सामने आने लगी। मैं अपने दोनों बेटों के भविष्य के बारे में सोच रहा था। तभी मैंने यह फैसला किया कि मैं भविष्य में सावधान रहूंगा।’
‘मुझे यह जानकर राहत मिली की मैं खतरे से बाहर हूं लेकिन 4 से 5 घंटे मुझे असहनीय दर्द का सामना करना पड़ा। मैं बिलकुल हिल ही नहीं पा रहा था। उस वक्त मेरे दिमाग में एक बात चल रही थी कि बिना मूवमेंट के क्या जिंदगी होती।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website