
बेंगलुरु में हुई भगदड़ के बाद बवाल और ज्यादा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अब इस मामले में आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के खिलाफ शिकायत हुई है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के मामले में भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सदस्य विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश ने दर्ज कराई है।
मामले की जांच की जाएगी – जवाब में पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा और चल रही जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी। गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। स्टेडियम के अंदर समारोह चल रहा था लेकिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गयी और 33 अन्य घायल हो गए।
किसने की शिकायत? – दावा किया जा रहा है कि एक सोशल वर्कर ने कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें विराट कोहली को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाने की मांग की गई है। पुलिस ने शिकायत स्वीकार करते हुए बताया कि भगदड़ के सिलसिले में पहले ही एफआईआर दर्ज हो चुकी है और उनके पत्र की जांच की जाएगी।
निखिल सोसले को किया गया गिरफ्तार – बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार किया, जो केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंबई के लिए उड़ान भरने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने किरण कुमार (वरिष्ठ इवेंट मैनेजर) और सुनील मैथ्यू (उपाध्यक्ष – व्यवसाय मामले) को भी गिरफ्तार किया, जो डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे, जो विजय समारोह की प्रभारी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website