Saturday , January 31 2026 5:52 AM
Home / Entertainment / ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर जिन्हें इस वजह से किया गया था फिल्म से आउट, इंडस्ट्री को बनाकर दिखा दी 9000 करोड़ की फिल्में

ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर जिन्हें इस वजह से किया गया था फिल्म से आउट, इंडस्ट्री को बनाकर दिखा दी 9000 करोड़ की फिल्में


आज यहां हम उस ब्लॉकबस्टर निर्देशक के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें फिल्म में बहुत अधिक ओपनियन रखने की वजह से फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। वो सुपरहीरो फिल्मों का भी निर्देशन करना चाहते थे, लेकिन यहां भी वे निराश हुए। इसके बाद उन्होंने इंड्स्ट्री को बनाकर दिखा दी 9000 करोड़ की धाकड़ फिल्म
हालिया रिलीज ‘फैंटास्टिक फोर’ फिल्म मैट शाकमैन की ‘द फैंटास्टिक फोर: द फर्स्ट स्टेप्स’ रिलीज के साथ ही मार्वल के दीवाने इसकी तुलना हली फिल्म टिम स्टोरी की ‘फैंटास्टिक फोर’ से कर रहे हैं। ये फिल्म आज से 20 साल पहले 2005 में रिलीज हुई थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि उस फिल्म में एक ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर तब एग्जेक्यूटिव प्रड्यूसर्स में से एक थे, जिन्हें बहुत ज्यादा राय देने की वजह से फिल्म से निकाल दिया गया था।
इनका नाम है क्रिस कोलंबस थे, जिन्होंने ‘होम अलोन’ (1990), ‘होम अलोन 2: लॉस्ट इन न्यूयॉर्क’ (1992), और ‘स्टेपमॉम’ (1998) जैसी यादगार फिल्मों का निर्देशन किया था। पॉडकास्ट ‘फेड टू ब्लैक’ से अपने हालिया बातचीत में कोलंबस ने 2000 के दशक की शुरुआत में ‘फैंटास्टिक फोर’ में काम करने के अपने अनुभव को लेकर दिल खोलकर बातें कीं।
पॉडकास्ट पर कोलंबस ने सुनाया किस्सा – इस पॉडकास्ट पर कोलंबस ने याद करते हुए कहा, ‘इसमें कई राइटर शामिल थे। वे एक फिल्म बनाने वाले थे और मैं उसे प्र्डयूस कर रहा था। मैं डायरेक्टर से मिला और कुछ विचार रखे। मैंने बेसिकली कहा था कि इस फिल्म का कुछ हिस्सा फैंटास्टिक फोर के मेकर जैक किर्बी जैसा और मार्वल के सिल्वर एज जैसा लगना चाहिए।’