आपने कई बॉडीबिल्डर्स देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी बॉडीबिल्डर बुल के बारे सुना है। आज हम आपको उन बॉडीबिल्डर बुल्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी बॉडी शेप को देख कर हर कोई हैरान रह जाएगा। इस बॉडीबिल्डर बुल को बेल्जियन बुल के नाम से जाना जाता है। कई सालों तक चले रिसर्च और कई क्रॉस ब्रीडिंग की प्रक्रिया से गुजरने के बाद तैयार किये गए हैं ये बुल। 1997 में पहला बॉडीबिल्डर बुल तैयार किया गया था। इनके पुरे बॉडी की मसल्स आम बुल्स के मुकाबले कई गुना ज्यादा ग्रो करती हैं। इनका रंग इनके ब्रीडिंग प्रोसेस पर निर्भर करता है। व्हाइट और ब्लू-ब्लैक के अलावा ये बॉडीबिल्डर बुल रेड कलर में भी पाए जाते हैं। इन बुल्स की हाइट 1.50 मीटर तक होती है। आम बुल्स का वजन जहां 900 केजी तक होता है वहीं इन बॉडीबिल्डर बुल्स का वजन 1300 केजी तक हो सकता है। इस ब्रीड के बछड़े जन्म के समय आम बछड़ों जैसे ही दिखते हैं। लेकिन 4 से 6 हफ्तों के बाद इनके मसल्स फैलने लगते हैं। वैसे तो बेल्जियन बुल्स और सांडों के मुकाबले शांत स्वभाव के होते हैं पर कोई भी इनसे उलझना नहीं चाहेगा।