Tuesday , October 14 2025 11:15 PM
Home / Off- Beat / भैंसा कर रहा था परेशान, हथिनी ने उठाकर पटक दिया

भैंसा कर रहा था परेशान, हथिनी ने उठाकर पटक दिया


हाथी की पावर : कहा जाता है कि जंगल का असली राजा हाथी ही होता है लेकिन तब जब उसे अपनी ताकत का अहसास होता है। हाथी और भैंसे की लड़ाई की कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं। अब इन फोटोज को देखकर आपको पता चलेगा कि हाथी में कितनी ज्यादा पावर होती है।
पहले ये फोटो देखिए : इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक हाथी ने भैंसे पर इतनी जोर से वार किया कि वो हवा में ही उछल गया। बता दें कि इस भैंसे का वजन 500 किलो से ज्यादा था। मिरर की खबर के मुताबिक, यह फोटो केन्या में कैप्चर की गई है। छुट्टियों के दौरान मासाई मारा गेम रिजर्व में एक फोटोग्राफर ने यह तस्वीरें खींची थी।
बच्चे पर करने वाला था अटैक : यह भैंसा हाथिनी के बच्चे पर अटैक करने वाला था। वो वहां से आराम से गुजर रहे थे, तभी हथिनी को गुस्सा आ गया और उसने ऊपर अटैक किया, जिसके बाद वो हवा में ही उछल गया।