Monday , January 26 2026 12:20 AM
Home / Off- Beat / विशाल ‘छिपकली’ के साथ बिल्ली ने की ऐसी हरकत

विशाल ‘छिपकली’ के साथ बिल्ली ने की ऐसी हरकत

बिल्लियों के कई वीडियोज सामने आते हैं। लोगों को क्यूट और फनी बिल्लियों के वीडियो बड़े पसंद आते हैं। लोगों को उनकी हरकतें बड़े बेहतरीन लगते हैं। लेकिन कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं कि जिनको देखकर बड़ी अजीब सी फिलिंग आती है कि भई ये बिल्ली क्या कर रही है। कुछ ऐसा ही हाल में एक बिल्ली ने कर दिया। उसने एक बड़ी सी छिपकली, जी हां जिसे इगुआना कहा जाता है उसके साथ ऐसी हरकतें कर दी कि लोगों को वीडियो देखकर गुस्सा आ गया।
बिल्ली ने उसे स्क्रैच पैड बना दिया – इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली के सामने एक इगुआना दिख रहा है। इगुआना बड़े आराम से बैठा है और पास एक बिल्ली उसपर स्क्रैच कर रही है। बिल्ली को तो मजा आ रहा है लेकिन इगुआना इससे परेशान होता लग रहा है।