फ्लोरिडाः क्या आपने कभी किसी को 1 मिंट में 1080 तालियां बजाते देखा है? गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में एेसा ही एक रिकार्ड दाखिल हुआ है। 9 साल के बच्चे ने ये रिकार्ड दर्ज किया है। अमेरिका के फ्लोरिडा के रहने वाले 9 वर्षीय सेवन वेड ने 1 मिनट में 1080 बार तालियां बजाने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह रेकॉर्ड एली बिशप के नाम था, जिन्होंने 1 मिनट में 1020 बार ताली बजाई थी। दिलचस्प है कि सेवन ने गिनेस बुक के यूट्यूब चैनल पर मौजूद एली के इसी विडियो को देखकर 1 मिनट में इस तरह तालियां बजाना सीखा और अंततः उस रेकॉर्ड को ही तोड़ दिया।
सेवन के पिता ने मीडिया को बताया, ‘सेवन ने जबसे वह विडियो देखा, उसने जिद पाल ली थी कि उसे यह रेकॉर्ड तोड़ना है। वह रोज इसके लिए प्रैक्टिस करता था।’ उन्होंने बताया, ‘हमने उससे कहा था कि अगर वह सच में आधिकारिक तौर पर इस रेकॉर्ड को तोड़ना चाहता है, तो पहले उसे जमकर प्रैक्टिस करनी होगी और प्रैक्टिस टाइम को 15-20 सेकंड से बढ़ाकर 1 मिनट करना होगा।’