
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने विदेशी वित्तपोषण के एक मामले में आयोग पर पूर्वग्रह बरतने का कथित तौर पर आरोप लगाने के बाद क्रिकेटर से सियासतदां बने इमरान खान को अवमानना का नोटिस भेजा। आयोग ने यह नोटिस पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पी.टी.आई.) प्रमुख को कल जारी किया।
उन्हें 21 फरवरी तक जवाब दाखिल करने को कहा गया है। ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार पी.टी.आई. से असंतुष्ट उसके सदस्य अकबर बाबर ने अवमानना आवदेन दायर किया था। खान ने कथित रूप से आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग उनकी पार्टी के खिलाफ पूर्वग्रह से ग्रस्त है।
बाबर ने पत्रकारों से बात करते हुए अफसोस जताया कि नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले खान लगातर कानून की प्रक्रिया से लगातार भागने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त जस्टिस (रिटायर्ड) सरदार मोहम्मद रजा की अध्यक्षता में ई.सी.पी. की पूर्ण पीठ सुनवाई कर रही है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website