Friday , January 30 2026 9:30 PM
Home / News / देश के 20 AIIMS मिलकर करने जा रहे हैं बहुत बड़ी रिसर्च, AI से लेकर कैंसर तक सबकुछ होगा शामिल

देश के 20 AIIMS मिलकर करने जा रहे हैं बहुत बड़ी रिसर्च, AI से लेकर कैंसर तक सबकुछ होगा शामिल


देश में स्वास्थ्य से जुड़े रिसर्च (Research) को मजबूती देने के लिए AIIMS के 20 संस्थानों ने मिलकर बड़ा कदम उठाया है। इन संस्थानों ने आपस में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत देशभर के एम्स को जोड़ने वाला एक साझा रिसर्च कंसोर्टियम बनाया गया है। गुरुवार को यह समझौता एम्स दिल्ली (AIIMS New Delhi) में आयोजित सभी एम्स के निदेशकों की बैठक के दौरान किया गया।
कंसोर्टियम के जरिए अब सभी एम्स संयुक्त रूप से रिसर्च प्रोजेक्ट चलाएंगे। एक से ज्यादा जगहों पर होने वाली स्टडी और क्लिनिकल ट्रायल किए जाएंगे। इस पहल में एम्स नई दिल्ली के अलावा बठिंडा, भोपाल, भुवनेश्वर, बीबीनगर, बिलासपुर, देवघर, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू, जोधपुर कल्याणी, मदुरै, मंगलागिरी, नागपुर, पटना, रायबरेली, रायपुर, राजकोट, ऋषिकेश शामिल हैं। एम्स नेटवर्क की मजबूत डॉक्टर टीम, आधुनिक सुविधाएं और बड़ी संख्या में मरीजों के अनुभव का फायदा उठाकर यह कंसोर्टियम देश की बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर काम करेगा। बैठक में इसपर भी चर्चा हुई कि किन
AIIMS दिल्ली में MoU साइन, पैन इंडिया रिसर्च कंसोर्टियम – मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिकता दी जाए। इनमें आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के जरिए इलाज, सस्ता कैंसर उपचार, अस्पतालों में होने वाला इन्फेक्शन और डायबिटीज जैसी मेटाबॉलिक बीमारी शामिल हैं। एम्स दिल्ली के निदेशक प्रो. एम. श्रीनिवास ने कहा कि यह पहल देश की जरूरतों से जुड़े अच्छी क्वॉलिटी वाले रिसर्च को आगे बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है। एम्स दिल्ली के डीन (रिसर्च) प्रो. निखिल टंडन ने कहा कि इस कंसोर्टियम के जरिए बड़े और जटिल स्वास्थ्य मुद्दों पर एक साथ कई एम्स मिलकर काम कर सकेंगे।