टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग फेडरेशन के कर्नल अरुण मलिक पर अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाया है, जिसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने जांच शुरू कर दी है।
टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने भारतीय बॉक्सिंग महासंघ के कार्यकारी निदेशक रिटायर कर्नल अरुण मलिक पर महिलाओं के प्रति असम्मानजनक और भेदभावपूर्ण व्यवहार का आरोप लगाया है। इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। लवलीना ने दो पेज के पत्र में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इसमें लिखा है कि 8 जुलाई को टॉप्स की जूम मीटिंग में कर्नल मलिक ने उनके साथ बहुत ही अपमानजनक और तिरस्कार भरा व्यवहार किया।
मलिक ने आरोपों से इनकार किया लवलीना ने यह शिकायत खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, साई के डायरेक्टर जनरल, टॉप्स डिवीजन, आईओए और बॉक्सिंग फेडेरेशन को भेजी है। इसमें आगे लिखा है- इस मीटिंग के बाद मुझे बहुत ठेस पहुंची, मैं दुखी और निराश हो गई। मैं सोचने लगी कि हम महिला खिलाड़ी क्या वाकई सम्मान के लायक समझे जाते हैं?
Home / Sports / भारतीय बॉक्सिंग में बवाल… ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना ने लगाया अपमान का आरोप, IOA ने शुरू की जांच