Saturday , September 14 2024 2:13 PM
Home / Business & Tech / देश का विदेशी पूंजी भंडार 1 अरब डॉलर घटकर 361 अरब डॉलर रह गया

देश का विदेशी पूंजी भंडार 1 अरब डॉलर घटकर 361 अरब डॉलर रह गया

dollars-generic-1

मुंबई: देश का विदेशी पूंजी भंडार 13 मई को समाप्त सप्ताह में 96.8 करोड़ डॉलर घटकर 361.0267 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,982.3 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 95 करोड़ डॉलर घटकर 337.046 अरब डॉलर हो गया, जो 22,386.2 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिंग, येन जैसी अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.043 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,333.2 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 69 लाख डॉलर घटकर 1.5038 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 100.4 अरब रुपये के बराबर है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूद भंडार का मूल्य 1.11 करोड़ डॉलर घटकर 2.4339 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 162.5 अरब रुपये के बराबर है।