Tuesday , September 9 2025 7:57 PM
Home / Lifestyle / ढाई साल से प्रेग्नेंसी के ल‍िए कोशिश कर रहा था कपल, लेकिन हर बार नाकामी…जांच में निकला ऐसा राज कि डॉक्टर भी रह गईं दंग

ढाई साल से प्रेग्नेंसी के ल‍िए कोशिश कर रहा था कपल, लेकिन हर बार नाकामी…जांच में निकला ऐसा राज कि डॉक्टर भी रह गईं दंग


अगर आप भी लंबे समय से प्रेग्नेंसी के लिए कोशिश कर रहे हैं और हर बार रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, तो यह लेख आपके लिए मददगार हो सकता है। क्योंकि इसमें एक ऐसे कपल की कहानी है, जिनसे कंसीव करने की कोश‍िश के दौरान एक गलती हो रही थी। ऐसे में आप उनकी कहानी से सीख ले सकते हैं।
कई बार कपल्स सालों तक बच्चा होने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव नहीं आता। हालांक‍ि, हर बार वजह सिर्फ मेडिकल प्रॉब्लम नहीं होती, कुछ ऐसे अनोखे कारण भी सामने आते हैं जो डॉक्टर तक को भी हैरान कर देते हैं।
ऐसा ही एक मामला हाल ही में फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. आशिता जैन के पास आया। यहां एक 32 वर्षीय कपल पिछले ढाई साल से प्रेग्‍नेंसी के ल‍िए कोशिश कर रहा था, लेकिन हर बार नाकामी हाथ लगी। जब डॉक्टर ने जांच की तो वजह ऐसी निकली कि कोई सोच भी नहीं सकता था। आखि‍ क्या था वो राज? आइए जानते हैं सब कुछ विस्तार से।
ढाई साल से प्रेग्‍नेंसी के ल‍िए कर रहे थे कोश‍िश – फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. आशिता जैन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में एक केस के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हाल ही में उनके पास एक 32 साल का कपल आया था, जो पिछले ढाई साल से प्रेग्‍नेंसी के ल‍िए कोशिश कर रहा था। लेकिन हर बार नतीजा न‍िगेट‍िव आया।
नहीं कराई कोई जांच – स्त्री रोग विशेषज्ञ आगे बताती हैं कि उन्होंने इस कपल से न तो कोई बड़ी रिपोर्ट मांगी और न ही कोई खास जांच करवाई। बस आपसी बातचीत के दौरान ही उन्हें असली वजह का पता चल गया।
वजह चली मालूम – एक्सपर्ट बताती हैं कि असली वजह चौंकाने वाली थी। दरअसल, पति ने अब तक कभी भी इंटीमेसी के दौरान ejaculation ही नहीं किया था। दूसरी ओर पत्नी भी सहज नहीं हो पाती थी, क्योंकि उसे भी इंटीमेसी को लेकर डर और असहजता महसूस होती थी।
​पत्‍नी भी नहीं थी सहज – डॉक्टर ने बताया कि पत्नी ने अपने दोस्तों और आसपास के लोगों से इंटीमेसी को लेकर जो कहानियां सुनी थीं, वे अधि‍कतर दर्द और डर से जुड़ी थीं। इन्हीं बातों ने उसके मन में गहरी घबराहट बैठा दी। नतीजा यह हुआ कि उसकी शादीशुदा जि‍ंदगी जैसे ठहर-सी गई और यही वजह थी कि प्रेग्नेंसी भी संभव नहीं हो पा रही थी।