तेंदुआ गजब का शिकारी है। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। दरअसल, इस क्लिप में एक पल को तो लगता है कि हिरण को तेंदुए की मौजूदगी का एहसास हो गया है। लेकिन भैया, तेंदुए को ऐसे थोड़े ही शिकारी कहते हैं। उसने इतनी चतुराई से हिरण को यह भरोसा करने पर मजबूर कर दिया कि उसके आस-पास कोई खतरा नहीं है। फिर क्या… जैसे ही हिरण घास चरने के लिए गर्दन नीचे झुकाता है, तेंदुआ उसे लपक कर दबोचता है और कुछ मिनटों में काम तमाम कर देता है।
Just look at this awesome tactical move by this Leopard! 🐆 Great camera work... 👌🏻#leopard #nature #leopard #blackbuck #BlackBuck #wildlife #animals #wildearth #photography pic.twitter.com/QH2KLAXB71
— Neeraj Mishra (@NrjNambo) January 26, 2022