Thursday , June 1 2023 7:41 PM
Home / Entertainment / Bollywood / डायरैक्टर ने किया ‘गोलमाल-4’ का खुलासा- न आलिया और न ही होंगी दीपिका

डायरैक्टर ने किया ‘गोलमाल-4’ का खुलासा- न आलिया और न ही होंगी दीपिका

12
मुंबई: बॉलीवुड फिल्म डायरैक्टर रोहित शेट्टी ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स, शाहरुख खान, अजय देवगन, काजोल और रणवीर सिंह जैसे स्टार्स के साथ फिल्म पर खुलकर बताया।

आपको बता दें कि ‘गोलमाल’ सीरीज की तीन हिट फिल्में बना चुके रोहित शेट्टी बोले, “अभी ‘गोलमाल 4’ कर रहा हूं उसके बाद एक एक्शन फिल्म बनाऊंगा। उसके बारे में बाद में बता पाऊंगा। ‘गोलमाल’ में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, जॉनी लीवर होंगे। किसी नई युवा लड़की की तलाश है जो यंग ब्रिगेड में से एक होगी। आलिया भट्ट बाकी फिल्मों में बिजी हैं और दीपिका पादुकोण के साथ ‘गोलमाल’ तो नहीं लेकिन कोई और फिल्म जरूर करूंगा। जनवरी में शूटिंग शुरू करेंगे।”

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This