Wednesday , April 23 2025 2:07 PM
Home / Off- Beat / स्टूडियो में कुत्ते को देख बौखला गई एंकर

स्टूडियो में कुत्ते को देख बौखला गई एंकर


नई दिल्ली: न्यूज एंकर और रिपोर्टर के साथ ऑनएयर हुई कई अजीबोगरी घटनाएं सोशल मीडिया पर खूब वायल हो जाती है। हाल ही में रूस की एक न्यूज चैनल की एंकर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ जिसे करोड़ो लोगों ने देखा। एंकर मॉस्को में हुए एक प्रदर्शन की खबर बता रही थी तभी काले रंग का कुत्ता स्टूडियो में आ गया और वह पहले तो डेस्क पर कूदकर बैठने की कोशिश करने लगा लेकिन जब वह कामयाब नहीं हुआ तो वह डेस्क पर ही अपना सिर रखकर बैठ गया।
कभी एंकर के पीछे चुपचाप खड़ा हो गया तो कभी उछलने लगा लेकिन उसकी इस हरकत को एंकर देख नहीं पाई। लेकिन कैमरे में कैद हुई कुत्ते की हरकतें साफ देखी जा सकती हैं। जब एंकर को पता चलता है तो भी वह न्यूज पढऩा जारी रखती है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस कुत्ते को जानबूझकर ऑनएयर बुलेटिन के दौरान भेजा गया था या फिर यह एक संयोग था।