
घर में चूहे दिखते ही लोग इनसे निजात पाने के तरीके ढूंढने लग जाते हैं, ऐसा हो भी क्यों ना। पूरे घर में यहां-वहां कूदते चूहे जीना मुश्किल कर देते हैं। ऐसे में हम आपको आटे की लोई से चूहे को भगाने का सालों का पुराना असरदार नुस्खा बता रहे हैं, जिसे आजमाते ही चूहे घर में आना बंद कर देंगे।
घर में यहां-वहां कूदते चूहे ना सिर्फ परेशान करते हैं बल्कि नुकसान भी करते ही हैं। कभी कपड़े कुतर देते हैं तो कभी खाने के आस-पास से निकल जाते हैं। कोई नहीं चाहता है कि घर में एक भी चूहा दिखाई दे। मगर, ना चाहते हुए भी इन छोटे जीवों का घर में बसेरा हो जाता है। जो, केबल्स, कपड़े, और जरूरी दस्तावेज कुतरने के साथ ही बीमारियां भी फैलाते हैं।
कुछ लोग चूहे को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाते हैं जाल भी बिछाते हैं। मगर, चूहे हैं कि पकड़ में ही नहीं आते हैं। वैसे चूहे को भगाने के लिए आटे की लोई भी बहुत काम आती है। जी हां, इस ट्रिक का इस्तेमाल वैसे तो कुछ महिलाएं कई लोगों से कर रही हैं। और, कुछ लोगों को इस पुरानी ट्रिक के बारे में पता नहीं है। ऐसे में आम हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं।
पहली ट्रिक के लिए जरूरी सामान – गूथा हुआ आटा
तेज पत्ता
चाय पत्ती
बेकिंग सोडा
डिटर्जेंट पाउडर
कैसे बनाना है लोई – चूहों को घर से भगाने के लिए सबसे पहले गेहूं का आटे को नॉर्मल तरीके से गूंथ लीजिए। अब एक कटोरे में तेज पत्ता, चाय पत्ती, बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर डालकर मिक्स कर लें। इस मिश्रण को आपको स्टफिंग की तरह इस्तेमाल करना है।
गूथे आटे की लोई बनाकर उसे पतले करें और बीच में मिश्रण डालकर बंद कर लें। इस तरह आप अलग-अलग छोटी-छोटी लोई तैयार करके घर के कोनों में रख दीजिए। या फिर जहां चूहे सबसे ज्यादा दिखते हैं वहां रखें। यह तेज खूशबू वाली चीजें चूहे को घर से दूर रखती हैं।
दूसरी ट्रिक के लिए सामान – दूसरी ट्रिक के लिए सामान
आटे की लोई
तंबाकू
लाल मिर्च
देसी घी
कैसे करना है इस्तेमाल – दूसरी ट्रिक को भी आपको पहले की तरह ही इस्तेमाल करना है। यहां सिर्फ लोई में भरने वाले स्टफिंग बदल जाएगी। आपको तंबाकू, लाल मिर्च और देसी घी मिलाकर मिक्स करना है। अब इसे भी स्टफिंग की तरह आटे की लोई भलकर बॉल्स बना लीजिए।
इन लोई को आप अलग-अलग कोनों में रख सकते हैं। दरअसल, देसी घी की खुशबू से चूहे आटे की लोई की तरफ अट्रैक्ट होते हैं और तंबाकू एक नशीला पदार्थ है, जिसे खाने के बाद वह घर से दूर चले जाते हैं।
यह चीजें भी आएंगी काम – दरअसल आटे की लोई में तेज खुशबू वाली चीजों का इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित होता है। इसलिए आप चूहों को भगाने के लिए लाल मिर्च, तंबाकू, तेज पत्ता के अलावा लहसुन, पिपरमिंट या नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। सभी चीजों को आटे की लोई में डालकर ही रखना होगा। इसके अलावा चूहे भगाने का जपानी तरीका भी कामगर माना जाता है।
Home / Lifestyle / घर में चूहों का आना बंद कर देगी आटे की लोई, इसे बनाने का सालों पुराना तरीका है बेहद असरदार
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website