Wednesday , October 15 2025 8:06 AM
Home / Off- Beat / घर में घुसे अजगर ने छटपटाकर उगली ऐसी चीज, वीडियो देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े

घर में घुसे अजगर ने छटपटाकर उगली ऐसी चीज, वीडियो देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े


सोशल मीडया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार एक बुजुर्ग महिला ने अचानक अपने घर में एक बड़ा अजगर सांप देखा तो मदद के लिए स्नेक कैचर को बुलाया। लेकिन स्थिति उस समय और खौफनाक हो गई जब अचानक अजगर ने ऐसी चीज उगल दी जिसे देखकर लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई ।

दरअसल अजगर ने एक विशाल मॉनीटर लिजर्ड (गोह) को निगला हुआ था। लोगों को ये तब मालूम हुआ जब उसने इस विशाल छिपकली को अचानक उगल दिया। कमाल की बात ये थी कि ये छिपकली जीवित थी और सांप के मुंह से बाहर आते ही भाग निकली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 12 सितंबर को बुजुर्ग महिला के घर पर जब रेस्क्यू वर्कर पहुंचे को सांप ने छिपकली को पुरी तरह से निगला हुआ था। अजगर ने भागने की कोशिश की लेकिन उन लोगों ने उसे पकड़े रखा। न हिलने दिए जाने की स्थिति में अजगर छटपटाने लगा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक अजगर अपना मुंह बड़ा करता है और काले रंग की विशाल छिपकली को उगल देता है। शुरुआत में छिपकली बेहोश दिखाई पड़ती है लेकिन बाद में वह अचानक कमरे में भागने लगती है। वहां मौजूद 35 साल के सोमजेद कासुलांग ने कहा कि मैंने सांप पकड़ने के अपने 10 साल के करियर में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा है। कभी नहीं सुना की अजगर के निगले जाने के बाद भी कोई जीव जिंदा बच गया हो। उन्होंने कहा कि अगर अजगर बेचैन होकर छिपकली को न उगलता तो वह कभी जीवित न बचती। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो थाईलैंड का बताया जा रहा है।