Tuesday , July 1 2025 2:09 PM
Home / Off- Beat / सपने ने जिताई करोड़ों की लॉटरी

सपने ने जिताई करोड़ों की लॉटरी

6
कनाडा:आपके साथ भी कई बार एेसा हुआ होगा कि सपने में देखी गई कोई घटना आपकी असली जिंदगी में कई बार सच हो जाती है।एेसा ही एक मामला कनाडा में देखने को मिला जब यहां रह रही महिला के सपने में देखे गए नंबर ने उसे लॉटरी जीता दी।
दरअसल कनाडा के नोवा स्कॉटिया में रहने वाली ओलगा बेनो ने एक ऐसे नंबर पर लॉटरी जीती है जिसे उसने सपने में देखा था।इतना ही नहीं इस नंबर पर वह करीब 30 साल से दांव लगा रही थीं।ओलगा ने 39 लाख डॉलर यानी लगभग 26 करोड़ रुपए का नकद पुरस्कार जीता है।अटलांटिक लॉटरी जीतने वाली ओलगा बताती हैं कि 1989 के मई में उन्होंने सपने में एक नंबर देखा था और हर साल इसी नंबर पर वह दांव लगाती थी।
ओलगा कैंसर से पीड़ित हैं और जीती गई ये राशि उनके इलाज में काम आएगी जिसके लिए उन्हें अपना घर तक बेचना पड़ा था।ओलगा बेनो बताती हैं कि मुझे ये नंबर जुबानी याद था लेकिन जब ड्रॉ निकाला गया तो ये नंबर टेलीविजन स्क्रीन पर दिखाया गया लेकिन मैंने इसे अपनी नजरों का धोखा बताते हुए इसे भूल गई।अगले दिन उन्होंने जब सुबह-सुबह अखबार देखा तो पाया कि ये वही नंबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *