Sunday , January 25 2026 10:41 PM
Home / Off- Beat / बुजुर्ग महिला नहीं कर पा रही थी सड़क पार, फिर फायर फाइटर्स ने ऐसे की उसकी मदद

बुजुर्ग महिला नहीं कर पा रही थी सड़क पार, फिर फायर फाइटर्स ने ऐसे की उसकी मदद


आज दुनिया ठहरना चाहती ही नहीं। हर कोई जल्दी में है और जल्दी-जल्दी में ही आगे बढ़ते रहना चाहता है। लोगों के जीवन से लेकर बाहर सड़कों तक पर यह दौड़ देखी जा सकती है। हर कोई जल्दी में है। हर किसी को कहीं ना कहीं जान है बस लोगों की मदद के लिए ठहरना नहीं है। ऐसा ही हुआ एक बुजुर्ग महिला के साथ, वो हाइवे पार करना चाहती थी। लेकिन गाड़ियां इतनी तेज चल रही थी कि वो पार कर नहीं पाई और फिर उसकी मदद करने के लिए कुछ लोग आते हैं और वो कमाल कर देते हैं।
तेजी से जा रही होती हैं गाड़ियां :यह नहीं पता है कि यह वीडियो कहां का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बुजुर्ग महिला हाइवे पार करने के लिए खड़ी है। लेकिन वो काफी देर से इसे पार नहीं कर पाती। ना ही कोई गाड़ी रोकता। वो कई बार कोशिश करती है लेकिन सड़क को पार नहीं कर पाती।