लाइफस्टाइल: स्विमिंग करने के शौकीन कई लोग होते हैं। एेसे में वह स्विमिंग करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। स्विमिंग एक तरह की एक्सरसाइज होती है। इससे लोगों में आत्मविश्वास पैदा होता हैं। अगर आप भी स्विमिंग करने के शौकीन है तो एक बार इटली में बने स्विमिंंग पूल पर जरूर जाएं।
इटली के साउथ टाएरोल में दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित एक स्विमिंग पूल बनाया गया है। इसके एक हिस्से को नीचे से ट्रांसपेरेंट रखा गया है जिससे कि आप तैरते हुए अपने से कई फुट नीचे जमीन को देख सकते हैं। यही नहीं इस पूल का सामने वाला हिस्सा भी शीशे का बना हुआ है जिससे कि तैरते हुए पूरी वादी का नजारा लिया जा सकता है। यह जितना डरावना है उतना ही मजेदार भी है।