Thursday , March 13 2025 1:10 PM
Home / Off- Beat / फोटो खिंचवाने के लिए बच्ची को हाथी के पास ले गया पिता, फिर जो हुआ किसी ने नहीं सोचा था

फोटो खिंचवाने के लिए बच्ची को हाथी के पास ले गया पिता, फिर जो हुआ किसी ने नहीं सोचा था


सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दुनिया के सबसे खतरनाक हाथी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए एक पिता ने अपने मासूम बच्चे की जान जोखिम में डाल दी। यह घटना अमेरिका के सैन डिएगो जू की है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि फोटो खिंचवाने के लिए एक शख्स दुुनिया की सबसे खतरनाक प्रजाति वाले हाथी के इलाके में चला जाता है। वो तस्वीरें खींचवा ही रहा होता है कि पीछे से हाथी उसको मारने के लिए दौड़ा चला आता है। वो फटाफट तारों के नीचे से बाहर निकलता है। हाथी बहुत तेज आवाज निकालता है। अगर थोड़ी भी गलती हो जाती तो शख्स और उसके बच्चे की जान जा सकती थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शख्स को जू के नियमों को तोडऩे के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।