बॉलीवुड एक्ट्रैस कंगना राणावत, विद्या बालन, श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा आैर तापसी पन्नू की महिला केंद्रित फिल्में इस साल फरवरी से जुलाई के बीच रिलीज़ होंगी। ये फिल्में इनके करियर में बड़े माइल स्टोन स्थापित करनेवाली देखी जा रही हैं। कंगना की फिल्म पूरे सवा साल बाद आ रही है।
उनकी पिछली फिल्म कट्टी-बट्टी सुपर फ्लॉप रही थी। इसके बाद वे रंगून की शूटिंग में व्यस्त रहीं। 2016 में वे ऋतिक के साथ ब्रेकअप आैर इल्जामों के चलते सुर्खियों में रहीं। अब बॉक्स ऑफिस पर ‘क्वीन’ और ‘तनुवेड्स मनु’ से बने उनके स्टारडम का फैसला होगा। विद्या बालन की पिछली पांच फिल्में फ्लॉप रहीं। 2016 में आई कहानी कुछ हद तक ठीक थी, इस लिहाज से ‘बेगमजान’ उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण फिल्म साबित होगी। सोनाक्षी सिन्हा की भी पांच फिल्में फ्लॉप रहीं।
ऐसे में नूर उनके लिए करियर को ट्रैक पर लानेवाली फिल्म बन सकती है। ‘आशिकी-2’ के बाद श्रद्धा कपूर की सभी फिल्में हिट रहीं लेकिन रॉक ऑन-2 से उनकी सक्सेस राइड टूट गई। तापसी पन्नूपिंक के बाद फीमेल सेंट्रिक फिल्मों का चेहरा बन गईं हैं।