Friday , March 29 2024 4:23 AM
Home / News / India / कानपूर टेस्ट पहले दिन :भारत और न्यूज़ीलैण्ड, मुकाबला बराबरी पर

कानपूर टेस्ट पहले दिन :भारत और न्यूज़ीलैण्ड, मुकाबला बराबरी पर

vijay_1474528648विजय , पुजारा और सेंतनर व् बोल्ट ने अपनी टीमों को सवांरा

कानपुर : 500वा टेस्ट खेलने उतरी टीम इंडिया ने कानपूर में श्रंखला का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलते हुए, पहले दिन, पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन 9 विकेट खोकर 291 रन बनाए। खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा (16) और उमेश यादव (8) क्रीज पर हैं। इंडिया की ओर से मुरली विजय ने सर्वाधिक 65 और चेतेश्वर पुजारा ने 62 रन बनाए। कीवी बॉलर बोल्ट और सैंटनर ने तीन-तीन विकेट झटके।

पहले दिन का खेल…

– टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका लोकेश राहुल के रूप में लगा।

– वे 32 रन बनाकर सैंटनर की बॉल पर विकेटकीपर वेटलिंग को कैच थमा बैठे। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।

– टीम को दूसरा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा, वे मिशेल सैंटनर की बॉल पर कॉट एंड बोल्ड हुए।

– उन्होंने 109 बॉल पर 8 चौकों की मदद से 62 रन बनाए।

– टीम को बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान विराट सिर्फ 9 रन बनाकर ही आउट हो गए। वैगनर की बॉल पर उन्हें ईश सोढ़ी ने लपका।

– भारत का चौथा विकेट मुरली विजय के रूप में गिरा, उन्होंने 65 रन बनाए। मुरली को ईश सोढ़ी ने वैटलिंग के हाथों कैच कराया।

– उप-कप्तान रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और 18 रन के निजी स्कोर पर विकेट गंवा दिया।का

– 6ठे विकेट के रूप में आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने तीन चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन की इनिंग खेली।

– इसके दूसरे ही ओवर में रिद्धिमान साहा भी पवेलिन लौट गए। वो अपना खाता भी नहीं खोल सके।

– अच्छी लय में दिख रहे ऑलराउंडर आर. अश्विन 8वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 7 चौकों की मदद से 40 रन बनाए।

– भारत को दिन का 9वां और आखिरी झटका मोहम्मद शमी के रूप में लगा, शमी भी बिना खाता खोल आउट हुए।

– एक वक्त लग रहा था कि टीम इंडिया पहले दिन ही ऑलआउट हो जाएगी, लेकिन रवींद्र जडेजा और उमेश यादव ने अंत में संभलकर बैटिंग करते हुए 14 रन जोड़े।

सैंटनर-बोल्ट पड़े भारी

– भारत के 6 बैट्समैन को इन दो कीवी बॉलर्स ने ही पवेलियन लौटा दिया।

– सैंटनर ने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा का विकेट लिया।

– वहीं, बोल्ट ने आर. अश्विन, रिद्धिमान साहा और मो. शमी को पवेलियन लौटाया।

– नील वैगनर, मार्क क्रेग और ईश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला।

टॉस जीतने के बाद क्या कहा था विराट ने

– विकेट काफी अच्छा दिख रहा है। हमारी तैयारी अच्छी है। 500th टेस्ट होने के कारण यह हमारे लिए इम्पॉर्टेन्ट मैच है। इस मैच का काफी क्रेज है।

– विराट ने कहा, ‘मैं विश्वास भी नहीं कर सकता कि मैं इस यादगार टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहा हूं।’

– बता दें कि मैच में टीम इंडिया 7 बैट्समैन, 2 स्पिनर्स और 2 फास्ट बॉलर्स के साथ उतरी है।

प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया :मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शामी।

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, ल्यूक रोंची, जॉन वेटलिंग, मिशेल सैंटनर, मार्क क्रेग, नील वैगनर, इश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

विराट के पास ‘चौके’का मौका

– टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के पास इस सीरीज में जीत का चौका लगाने का मौका होगा।
– कप्तान बनने के बाद से वो श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत चुके हैं।
– न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर विराट के पास जीत का चौका लगाने का गोल्डन चांस हैं।

दोनों टीमों की रैंकिंग

मौजूदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया 110 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है।
वहीं, न्यूजीलैंड टीम 7वें नंबर पर है और उसके 95 प्वाइंट हैं। टॉप पर पाकिस्तान है।
भारत-न्यूजीलैैंड रिकॉर्ड
– भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 54 टेस्ट मैच हुए, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी है।
– 54 में से भारत को 18, जबिक न्यूजीलैंड को 10 जीत मिली हैं। 26 मैच ड्रॉ रहे।
– दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2013-14 में न्यूजीलैंड में हुई थी, जिसे कीवी टीम ने 1-0 से जीता था।
– वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में खेलते हुए टीम इंडिया ने 2012 में 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *