Monday , October 7 2024 2:59 PM
Home / News / India / सऊदी अरब में फंसे भारतीयों का पहला दल पहुंचा दिल्ली

सऊदी अरब में फंसे भारतीयों का पहला दल पहुंचा दिल्ली

4
नई दिल्ली: सऊदी अरब में फंसे प्रवासी भारतीय कामगारों का पहला समूह आज शाम स्वदेश लौट आया। सऊदी अरबिया एयरलाइन्स की उड़ान संख्या एस बी 758 से 26 कामगार जेद्दा से शाम छह बजकर 53 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे।

ये कामगार सऊदी ओगेर लिमिटेड से नौकरी से निष्कासित किए गए हैं। विदेश राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह ने पिछले सप्ताह सऊदी अरब की यात्रा की थी और वहां के श्रम मंत्री के साथ उनकी बहुत सफल बैठक हुई थी। उसी के परिणामस्वरूप भारत लौटने के इच्छुक कामगारों के दावों के निपटारे और उनकी वापसी के इंतजाम के लिए सऊदी सरकार ने पेशकश की थी।