
पाकिस्तान में कृष्ण मंदिर बनने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बनने वाले पहले भव्य कृष्ण मंदिर के निर्माण को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। यहां के कट्टरपंथी इसके निर्माण में बाधा बन रहे हैं। कट्टरपंथियों ने पहले इस मंदिर के निर्माण पर रोक लगवाई ,फिर नींवतोड़ी और और अब मंदिर की जमीन पर जबरन अजान पढ़ना शुरू कर दिया है।
इमरान खान सरकार ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। कट्टरपंथियों की कायराना हरकत की अल्पसंख्यकों ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ असहिष्णुता बढ़ती जा रही है। गौरतलब है कि इमरान सरकार ने 2 दिन पहले ही मुस्लिम कट्टरपंथियों के फतवे के बाद इस मंदिर के निर्माण पर रोक लगा दी थी।
इस मंदिर का निर्माण पाकिस्तान के कैपिटल डिवेलपमेंट अथॉरिटी के जिम्मे था। पाकिस्तान सरकार ने अब मंदिर के संबंध में इस्लामिक ऑइडियॉलजी काउंसिल से सलाह लेने का निर्णय लिया है। धार्मिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार धार्मिक पहलू को देखने के बाद मंदिर को बनाने पर फैसला लिया गया।
उन्होंने कहा कि पीएम इमरान खान अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों के लिए फंड जारी करने पर निर्णय लेंगे। मंदिर के निर्माण पर रोक लगाने के बाद उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website