Saturday , December 20 2025 8:57 PM
Home / News / बांग्लादेश में भारत विरोधी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी का अंतिम संस्कार आज, भारी सुरक्षा व्यवस्था, अशांति और आगजनी जारी

बांग्लादेश में भारत विरोधी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी का अंतिम संस्कार आज, भारी सुरक्षा व्यवस्था, अशांति और आगजनी जारी


बांग्लादेश में भारत विरोधी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार से पहले देशभर में भारी सुरक्षा है, बावजूद इसके अशांति और आगजनी जारी है। रात में भी शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से संबंध रखने वाले कई नेताओं और पूर्व मंत्रियों के घरों को जलाया गया है। उस्मान हादी की पार्टी इंकलाब मंच ने एक ऑनलाइन पोस्ट में बताया है, कि उन्हें राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की कब्र के बगल में दफनाया जाएगा। इंकलाब मंच के प्रवक्ता और जुलाई विद्रोह के एक प्रमुख नेता, हादी की गुरुवार को सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें पिछले शुक्रवार को ढाका में नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया था।
हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका और अन्य शहरों में हिंसा भड़क उठी और भीड़ ने कई इलाकों में भारी आगजनी की है। हालांकि, मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने संयम बरतने की अपील की है, लेकिन देश में अभी भी तनावपूर्ण माहौल है। कल शाम को हादी का शव सिंगापुर से ढाका पहुंचा है। रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश ने दोपहर 2 बजे नेशनल पार्लियामेंट बिल्डिंग के साउथ प्लाजा में होने वाली अंतिम संस्कार की प्रार्थना के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी है। स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंतिम संस्कार की प्रार्थना के दौरान संसद भवन और उसके आसपास ड्रोन पर बैन लगा दिया गया है।